गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

uttarakhand ke baare mein

दोस्तों जैसा की हमने आपसे कहा था की हम उत्तराखंड के बारे में जानकारी देंगे इससे आपको उत्तराखंड प्रदेश के बारे में जानने में आसानी होगी
राज्य उत्तराखंड
जन्म ९ जनवरी २०००
मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी
पर्यटन स्थल दूनागिरी  देहरादून जिम कॉर्बेट पार्क  जोल्जिवी कैलाश मानसरोवर  आदि कैलाश और लन्स्दोव्न
समाचार पत्र  अमर उजाला दैनिक जागरण
शहर अल्मोर  रानीखेत 
प्रमुख झीले  भीमताल  नानितल
भाषा गढ़वाली कुमानी

sampadakiya

जैसा की इस ब्लॉग के नाम से ही प्रकट है उत्तराखंड विचार मंच मतलब उत्तराखंड के विचार को साथ में बताने वाला अब हम सब को उत्तराखंड के लिए एकजुट होना होगा तो मेने यह ब्लॉग तैयार किया है अब देखिये इसमें उत्तराखंड के विचार से आपको  उत्तराखंड के बारे में जान्ने का मोका भी मिलेगा अब हम जल्द ही एक जानकारी उत्तराखंड के बारे में भी देंगे अगर हमें उत्तराखंड की पंचायत निधि का सच खोलना है तो एक ब्लॉग होना जरुरी है तो मेने यह ब्लॉग तैयार किया है जो आपको इस ब्लॉग से पता चल पायेगा इस ब्लॉग में उत्तराखंड के समाचार समसामयिक बाते और उत्तराखंड के निर्णय नयी योजनाओं की जानकारी उत्तराखंड के खाने के चीजो की जानकारी आदि होगी टिप्पणिया आपको देनी होगी अब टिप्पणिया आप लोग देंगे अतः आप लोग इस ब्लॉग के बारे में सुझाव देकर अनुग्रहित करे
अजय पाण्डेय

ek mudda uttarakhand ke vikas ka

एक मुद्दा उत्तराखंड के विकास का भी है आजतक उत्तराखंड में विकास नहीं हो पाया और सभी उत्तराखंड के कुमाओं के लोग एक नहीं है सभी कुमाओं के लोगो को एक होना होगा आखिर पंचायत निधि ने पैसा खाया और उत्तराखंड सर्कार योजनाओं के लिए पैसा देती है पर पैसा खाया जा रहा है अब सभी उत्तराखंड के कुमाओं के लोगो को एक होना होगा मेरा इन ब्लोग्स के द्वारा सभी उत्तराखंड के कुमोनी लोगो को एक करने का प्रयास है तभी मैंने उत्तराखंड विचार मंच नाम का यह ब्लॉग तैयार किया है